4 क्वालीफायर टीमें वनडे विश्व कप 2023 में पहुंचने की रेस से हुई बाहर।
जून 26, 2023
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स सुपर -6 चरणों में पहुंचने के तौर से 4 टीमें बाहर हो गई है । ग्रुप A से नेपाल और यूएसए, जबकि ग्रुप डी से आयरलैंड और यूएई क्वालिफिकेशन से बाहर हो चुकी है । गौर तलब है कि सुपर-6 के शेष दो टीमें वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई करेंगी।