आपको बता दे कि कुछ दिन पहले टिवटर ने सभी पूराने एकाउंट के ब्लू टिक हटा दिया था । जब से दूसरी कंपनिया ब्लू टिक सेल करने लगी तो इसी बीच मेटा वालो ने फेसबुक और इंस्टाग्राम में ब्लू टिक खरीदने का मेटा वालो ने ऑप्शन लॉन्च कर दिया । मेटा वालो ने बताया कि हम इंस्टाग्राम ID को मात्र 699 रुपये में कोई एक इंटरनेशनल आईडी से वेरिफिकेशन करके ब्लू टिक आपके id पेर लगा देंगे जिससे आपकी ID को प्रोटेक्शन के साथ साथ लोगो तक पहुँचाने में मदद करेंगे ।
ब्लू टिक कैसे प्राप्त करे --
INSTAGRAM में id लॉगिन करे फिर अपने प्रोफाइल पेर जाए और ऊपर राइट साइड में तीन डाट पेर क्लिक करे एक ऑप्शन आएगा जिसमे मेटा वेरीफाईड का ऑप्शन मिलेगा ।