अपने मन पसंद की खबरें खोजें

रिहाईसी मड़हे मे आग लगने से सब कुछ जलकर हुआ राख - AVP NEWS 24








रिपोर्ट - जय प्रकाश तिवारी

सुजानगंज जौनपुर :
क्षेत्र के भीलमपुर ग्राम सभा निवासी के रिहाईसी मडहे में अनजान कारणों से शनिवार के दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई।जिससे घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामसभा निवासी सुरेंद्र बहादुर (बब्बन यादव)पुत्र स्व0 रामखेलावन यादव के रिहायसी मडहे मे अनजान कारणो से आग लग गई,जब तक लोग समझते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे खाने के सामान (अनाज)के साथ नगदी पांच हजार तथा पूरे परिवार के कपडे एवं पशुओ के लिए रखा चारा जलकर राख हो गया।पीडित ने बताया पहले हल्का धूआ दिखा तथा देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी आस पड़ोस के लोगों के आने तक सब कुछ हमारा जलकर राख हो गया तथा ग्राम प्रधान मधु सिंह एवं लेखपाल पवन गुप्ता को घटना की जानकारी दी गई है।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile