सुजानगंज जौनपुर : क्षेत्र के भीलमपुर ग्राम सभा स्थित पंचायत भवन का उद्घाटन शुक्रवार की देर शाम ग्राम प्रधान मधु सिंह पत्नी संजय सिंह के आह्वान पर पधारे अड़गड़ानंद बाबा के शिष्य नारद जी महाराज के कर कमलों द्वारा फीता काटते हुए किया गया तथा नारद जी महाराज ने उपस्थित लोगों के बीच गीता शास्त्र के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा का द्वार सब के लिए खुला रहता है वह चाहे छोटा हो या बड़ा हो ऊँच हो या नीच हो और परमात्मा के द्वार मे प्रवेश करने के लिए हमे श्रद्धा और आस्था भाव विस्वास और समर्पण की आवश्यकता होती है गीता में भगवान श्री कृष्ण ने बताया कि बिना श्रद्धा के दिया हुआ दान और तपा हुआ तब और जो भी किया हुआ कर्म है वह सब असत्य है ऐसा कहा जाता है उन्होंने कहा कि हम कोई भी कार्य करते हैं उसमे श्रद्धा का होना नितांत आवश्यक है. जहां पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
नारद जी महाराज के कर कमलों द्वारा पंचायत भवन का हुआ शुभारंभ । - AVP NEWS 24
जून 17, 2023
सुजानगंज जौनपुर : क्षेत्र के भीलमपुर ग्राम सभा स्थित पंचायत भवन का उद्घाटन शुक्रवार की देर शाम ग्राम प्रधान मधु सिंह पत्नी संजय सिंह के आह्वान पर पधारे अड़गड़ानंद बाबा के शिष्य नारद जी महाराज के कर कमलों द्वारा फीता काटते हुए किया गया तथा नारद जी महाराज ने उपस्थित लोगों के बीच गीता शास्त्र के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा का द्वार सब के लिए खुला रहता है वह चाहे छोटा हो या बड़ा हो ऊँच हो या नीच हो और परमात्मा के द्वार मे प्रवेश करने के लिए हमे श्रद्धा और आस्था भाव विस्वास और समर्पण की आवश्यकता होती है गीता में भगवान श्री कृष्ण ने बताया कि बिना श्रद्धा के दिया हुआ दान और तपा हुआ तब और जो भी किया हुआ कर्म है वह सब असत्य है ऐसा कहा जाता है उन्होंने कहा कि हम कोई भी कार्य करते हैं उसमे श्रद्धा का होना नितांत आवश्यक है. जहां पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
Also Read ...
Tags