महराजगंज : क्षेत्र के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य 45 वर्षीय लाल साहब यादव का गुरुवार ब्रेन हेमरेज होने के कारण निधन हो गया । जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर व्याप्त है ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खैरपारा निवासी 45 वर्षीय लाल साहब यादव का गुरूवार बीती रात अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन आनन-फानन में जौनपुर के प्राइवेट अस्पताल ले गये । प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेदांता के लिए भेज दिया । जहा ले जाते समय रास्ते में जिनकी मौत हो गई इनका लोगों से गहरा लगाव था ये सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जिनके निधन से क्षेत्रीय लोगों में शोक व्याप्त है इनके घर लोगों ने पहुचकर दुख व्यक्त किया ।