प्रतापगढ़: कोहंडौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद नरहरपुर गांव में अपने तीन बच्चों के को लेकर एक महिला ने एक साथ कुएं में कूद गयी। थोड़ी देर बाद डूबने से महिला समेत तीनो बच्चो की मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिवार वालो में कोहराम मच गया सभी परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। घटना पर पहुची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से चारों मृतक शवों को बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी सोहनलाल दिन बुधवार को परदेस चला गया। उसकी पत्नी प्रमिला देवी (35) अपने पति के साथ ओ भी परदेस जाने की बोल रही थी, लेकिन उसका पति पैसों का हवाला देकर साथ ले जाने से मना कर दिया और कहा कि परदेस जाने के कुछ दिन बाद पैसों की व्यवस्था कर तुम्हे अपने पास बुला लूंगा। जब पति के जाने के बाद प्रमिला देवी अपनी बेटी शिवानी 10 वर्ष , बेटा शिवांश 5 वर्ष और छोटी बेटी सलोनी 3 वर्ष को लेकर साथ गांव के पास कुएं में कूद गई। सूचना मिलने पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकलवाया । मृतका का पति सोहनलाल औरंगाबाद में ही रहकर नौकरी करता है। सोहनलाल परदेस जा रहा था तो उसकी पत्नी भी साथ में जाने की जिद की पर उसका पति कर्ज अधिक होने का हवाला देकर वह पत्नी और बच्चों को साथ नहीं ले गया अकेले ही औरंगाबाद चला गया। यह सारी बाते उसकी पत्नी को काफी नागवार लगी। उसकी पत्नी घर से मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसके बाद उसकी लाश तीनो बच्चों के साथ गांव के पास एक पुराने में कुएं में देखी गई।
#avpnews24