अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह के इकलौते पुत्र की हादसे में हुई मौत। avpnews24



जलालपुर
: थाना क्षेत्र के सेमलपुर गांव के निवासी पूर्व विधायक हरेंद्र सिंह के इकलौते पुत्र हर्षित सिंह घर के पास उनके डिग्री कॉलेज में लिफ्ट का कार्य चल रहा था । बीती रात करीब 9:30 बजे लिफ्ट का निरीक्षण करने गए लिफ्ट का निरीक्षण कर रहे थे कि उसी निर्माणाधीन लिफ्ट में गिर गए मौके पर कोई नहीं था । बताया जा रहा है कि आधे घंटे तक उसी में पड़े रहे जब लोगों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । वही सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile