जौनपुर (मड़ियाहूं): कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव में आम के पेड़ में एक नाबालिग युवक की संदिग्ध परिस्थितियों पेड़ से लटकता शव पाया गया। यह देख परिजनों में हड़कंप मचा है। उसके मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
आपको बता दे कि ददरा गांव पटेल बस्ती के ओम प्रकाश पटेल का बेटा राहुल पटेल उम्र 17 वर्ष रोज की तरह रविवार की रात खाना खाकर घर के बाहर और बच्चों के साथ खाट (चरपाई) पर सो गया। परिजनों ने बताया कि वह 10:00 बजे रात तक राहुल अपने चारपाई पर ही सो रहा था। जब सुबह सुबह घरवालों की नींद खुली तो घर से 10 कदम दूर एक आम के पेड़ की डाल से नायलॉन की रस्सी के सहारे युवक (राहुल) फांसी लगाकर लटक रहा था, जब आम के पेड़ पर परिजनों की निगाह पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। जल्दी से पेड़ के पास पहुचकर परिजन आम के पेड़ के पास युवक राहुल के शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। परिजनों ने मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को सूचना दी । पुलिस पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बारे में घरवाले कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मृतक का पिता ओम प्रकाश पटेल बस इतना ही बता पाया कि मृतक राहुल जिद्दी स्वभाव का रहा।
#avpnews24