बताते चले कि क्षेत्र के सबरहद ग्राम निवासी अश्वनी कुमार (22) पुत्र मनोज कुमार मंगलवार सुबह - सुबह मोटरसाइकिल से शाहगंज निकला था कि इमरानगंज बाजार में जैसे ही पहुचा तो तेज रफ़्तार में आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बाजार में मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दिया और उसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। आपको बता दे कि वहीं बीती देर रात सरपतहा थाना क्षेत्र के सौडी ग्राम निवासी जितेंद्र सिंह (45) पुत्र स्व लालमन सिंह अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहें थे । कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर अरसिया मोड़ के पास एक पुलिया से टकरा गई और जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाने पर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों घायलों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
#avpnews24