ग्राम शेरापट्टी निवासी अखिलेश कुमार यादव की सरस्वती मशीनरी के नाम से वर्षों से दुकान चला रहे थे। जब दुकानदार ने शाम की रोज की तरह दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। जब आधी रात को दुकान के भीतर से धुआं का गुबार उठता दिखा और साथ में प्लास्टिक के जलने की बदबू आने लगी। तो वह के आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। दुकानदार को जब पता चला तो वह भागते हुए अपने दुकान पर पहुंचे। जब शटर को खोला गया तो अंदर सारा सामान धू-धू कर जल रहा था। विद्युत कनेक्शन काटा गया तो उसके बाद लोगों ने पानी फेंक आग पर काबू पाया। दुकानदार का आरोप है कि दुकान में रखा सात लाख से अधिक कीमत का सामान व आवश्यक कागजात जल गया।
#avpnews24