महराजगंज(जौनपुर) : ब्लाक अंतर्गत भटपुरा पावर हाउस के द्वारा जेई रंजीत कुमार तथा एसडीओ सुरेंद्र कुमार की निगरानी में 33केवीए विद्युत तार नई दिल्ली से करेडेपुर लगभग डेढ़ किलोमीटर जर्जर तार, डिस्क, इंसुलेटर बदला गया जिसकी जानकारी जेई रंजीत कुमार ने दिया और बताया कि यह नितांत आवश्यक था। इससे बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही थी और लोगों को असुविधा हो रही थी वहीं जेई और एसडीओ की कार्यकुशलता की आम जनता सराहना कर रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि जेई के द्वारा फोन पर बिजली विभाग की समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जाता है। वही लाइनमैन शिव कुमार गिरी ने बताया कि सुबह से ही जर्जर तार बदलने का कार्य हम लोगों द्वारा जारी किया गया था। जो कि पूर्ण हो गया इस मौके पर विनोद, अंकित, जयप्रकाश, अमरजीत, चंद्रसेन, गुड्डू उपाध्याय और कई स्टॉप मौजूद रहे।
जेई और एसडीओ की मौजूदगी में बदले गए जर्जर तार । avpnews24
जून 26, 2023