सहारनपुर : भीम आर्मी के चीफ अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर गोली चलायी गयी आपको बता दे कि सहारनपुर के देवबंद में हमला हुआ है। फायरिंग से वे बाल-बाल बच गए हैं फिलहाल, वहां अफरा-तफरी का माहौल है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।
कार में आए हमलावरों ने चंद्रशेखर रावण पर 4 राउंड फायरिंग की है । गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। फायरिंग में कार के शीशे भी टूटे गए हैं। उनको अस्पताल ले जाया गया है।
अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है। जिला कलेक्टर और एसएसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
हमलावरों की कार एक जगह CCTV कैमरे में नजर आई है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। वहीं CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। चंद्रशेखर के समर्थकों ने पुलिस को बताया कि वह समाज के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी फॉर्च्यूनर में सवार होकर देवबंद आए थे।
#avpnews24