सुजानगंज (जौनपुर) : क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज सुजानगंज में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की टिफिन बैठक का आयोजन हुआ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर भोजन किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। मोदी सरकार का यह नौ वर्ष ऐतिहासिक रहा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक, धारा 370 हटाना, सड़कों का निर्माण जितना इस सरकार में हुआ उतना किसी सरकार में नही हुआ था। इस सरकार में भ्रष्टाचार बिलकुल समाप्त हो गया है यही वजह है कि सभी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है। मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जनता मोदी सरकार से बिल्कुल संतुष्ट है और भारी बहुमत से फिर से सरकार बनाने का मन भी बना चुकी है। महामंत्री सुनील तिवारी ने भी मोदी सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सामने गिनाया। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ टिफिन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा जयप्रकाश तिवारी ने की। डा वेदप्रकाश त्रिपाठी, दिनेश मिश्र मुन्ना, कपिल मुनि गुप्ता, अजय सरोज, पुष्पा शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का मिला लाभ सीमा द्विवेदी ।
जून 16, 2023
Also Read ...
Tags