अपने मन पसंद की खबरें खोजें

सुजानगंज थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर अज्ञात युवक का मिला शव।


रिपोर्ट - जयप्रकाश तिवारी


सुजानगंज
: सुजानगंज थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर एक दुकान पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। दुकान पर काम कर रहे मजदूरों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने से पचास मीटर पूरब एक दुकान में एक युवक आया और से गया। दुकान पर कुछ मजदूर ईंट जोड़ाई का काम कर रहे थे। मजदूरों ने बताया कि वह युवक आया और गलियारे में से गया। काफी देर बाद जब वह नही उठा तो मजदूरों ने उसके ऊपर पानी फेंका लेकिन तब भी वह नही उठा। दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की उम्र लगभग पैंतीस वर्ष बताई जा रही है। वह पीले रंग की शर्ट और इनरवियर पहने था।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile