जौनपुर (केराकत): थाना अंतर्गत मल्लूपुर ग्राम में दिन सोमवार की दोपहर में विवादित जमीन पर मेड़ बाधने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट हो गयी जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
बता दे कि रामलगन पुत्र साहेबदीन, शिवलखन पुत्र साहेबदीन व साहेबदीन पुत्र सीताराम उनके पटीदार देवी चरण पुत्र सीताराम , मिंता देवी पत्नी धर्मेद्र ,शैलेंद्र कुमार पुत्र देवी चरण के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। दिन सोमवार की दोपहर विवादित जमीन पर मेड़ बाधने को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट हो गई।दूसरे पक्ष से दो लोग की हालत खराब होते देख उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों के उपचार हेतु सामुदायिक केन्द्र ले गयीं । जहां पुलिस दोनो तरफ से मिले तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।