बरेली : आपको बता दे कि ढाई साल के एक बच्चे को बोलने में समस्या आ रही थी की किसी ने बच्चे के परिवार वालों को उसकी जीभ का ऑपरेशन कराने की सलाह दी की ऑपरेशन कराने पर बच्चा बोलने लगेगा । मोहल्ला संजय नगर निवासी हरिमोहन यादव का ढाई वर्ष का बेटा बोल नहीं पाता है । किसी के सलाह पर आपरेशन कराने के लिए उन्होंने डेलापीर के एक निजी अस्पताल में बच्चे को ऑपरेशन के लिए भर्ती करावा दियाl जब ऑपरेशन सक्सेज हो गया तब बाद में पता चला कि डॉक्टरों ने जीव की जगह उस बच्चे के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कर दिया है, आपको बता दे क्योंकि बच्चा हिंदू समाज का है। यह सूचना पाते ही अस्पताल में हिंदू संगठनों का जमावड़ा लग गया। दूसरे समुदाय का होने के कारण उसने ऐसा जान—बूझकर किया है और वह उसके खिलाफ कार्यवाही करेगा, ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो सके।
#avpnews24