BADALAPUR: थाना क्षेत्र के रारी कला गांव की निवासी नगीना सिंह को रविवार की रात प्रसव पीड़ा के कारण नगर के सहारा हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। रात में आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ। सोमवार की सुबह नगीना की तबीयत खराब हो गयी। जिससे डॉक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
परिजन उसे लेकर वाराणसी के लिए निकले कि रास्ते उसकी मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने नगीना का शव अस्पताल लाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने के बाद तहरीर लेकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।