अपने मन पसंद की खबरें खोजें

वाराणसी : कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा ने बांटे टैबलेट।



वाराणसी। प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद यूथ इम्पावरमेंट स्किम के तहत हुए कार्यक्रम में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम नेमा ने टैबलेट बांटे। एमए द्वितीय वर्ष की हिंदी, गृह विज्ञान व प्राचीन इतिहास की 80 छात्राओं को टैबलेट प्रदान करने के बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इसकी महत्ता भी बताई।

 उन्होंने शैक्षणिक विकास के लिए इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी।प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र सलाहकार समिति की प्रभारी प्रो. पूनम पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया। 



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile