रिपोर्ट - जयप्रकाश तिवारी
सुजानगंज जौनपुर : क्षेत्र के ब्लॉक सभागार सुजानगंज में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग, पशु चिकित्सक एवं अन्य विभाग के जिम्मेदार लोगों द्वारा अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में गांव के विकास की योजनाओं के संबंध में चर्चा शुरू हुई तो मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा शिकायतो का अंबार लग गया। सुधीर तिवारी निवासी फरीदाबाद ने आरोप लगाया कि महीनों पूर्व कराए गये कार्य का भुगतान नही हो रहा है।चंदन त्रिपाठी ने अभद्रता करने तथा , विजय कुमार पटेल ने एपीओ मनीष सिंह के ऊपर पैसा लेने पर भी काम न करने का आरोप लगाया। प्यारेपुर ग्राम प्रधान प्यारे लाल निषाद ने पूर्व प्रधान पर आरोप लगाया कि पूरा भुगतान करा लिये जाने के बाद भी पंचायत भवन नही बना। बिकैपुर पंचायत सहायक सोनम सिंह ने चौदह महीने से मानदेय न मिलने के कारण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश दूबे एवं ग्राम विकास अधिकारी विनोद सरोज द्वारा परेशान करने की नियत से मानदेय रोके जाने के विषय मे शिकायत की। सभी शिकायतों का परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द समस्या का निदान करें नही तो कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पटेल ने किया। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।