जौनपुर। बरसठी पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मिली सूचना पर बसहरा चौराहे पर आती-जाती महिलाओं को अभद्र/अश्लील टिप्पणी करने वाले अभियुक्त रवि गौतम पुत्र राजकुमार गौतम निवासी बसहरा थाना बरसठी को गिरफ्तार कर लिया गया। धारा 294 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, कांस्टेबल पीयुष यादव, साक्षी यादव शामिल रहे।