जौनपुर : जिले के बैहारी गांव में एक अजीब मामला सामने आया है महाराजगंज थाने के अंतर्गत आने वाले बैहारी गांव के महेन्द्र सिंह , सत्यम सिंह उर्फ पंकज द्वारा अपने गांव के दलितो का इस्तेमाल कर धन उगाही के आरोप लगे है। आरोपो के मुताबिक बैहारी गांव के उक्त दोनों लोगो ने मिल कर अपने ही गांव के अपने कई विरोधियों पर दलितो का इस्तेमाल कर फ़र्ज़ी तरीक़े से SC/ST एक्ट लगा कर लोगो से वसूली करते है। SC/ST एक्ट के तहत मिलने वाले मुआवजे को खुद हड़प जाने की बात सामने आई। मुआवजा मिलने के बाद उक्त मामलों के आरोपियों को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने की बाते भी सामने आई है। जौनपुर के महाराजगंज थाने में दर्ज काफी शिकायतो में कई मामलों में एक ही गवाह सीमा गौतम व राम बहादुर पटेल के नाम सामने आए है। बड़ी बात यह है कि आँख से अंधे व औपचारिक रूप से विकलांग लोगो पर भी दलितों को दौड़ा दौड़ा कर मारने के आरोप लगे है। बैहारी गांव के महेन्द्र सिंह व सत्यम सिंह बैंकों व ब्लॉकों में दलाली करते करते अब एक संगठित गिरोह बना चुके है। जब मामले की जानकारी जौनपुर के आला अधिकारियों तक पहुँची तो उनके द्वारा उक्त मामले में जांच करा कर कठोर कार्यवाही करने की बात कही गई।
महाराजगंज थाने में सूदखोरो व दलालो ने दर्ज कराये एससी एसटी के दर्जनों मामले ।
जून 18, 2023
जौनपुर : जिले के बैहारी गांव में एक अजीब मामला सामने आया है महाराजगंज थाने के अंतर्गत आने वाले बैहारी गांव के महेन्द्र सिंह , सत्यम सिंह उर्फ पंकज द्वारा अपने गांव के दलितो का इस्तेमाल कर धन उगाही के आरोप लगे है। आरोपो के मुताबिक बैहारी गांव के उक्त दोनों लोगो ने मिल कर अपने ही गांव के अपने कई विरोधियों पर दलितो का इस्तेमाल कर फ़र्ज़ी तरीक़े से SC/ST एक्ट लगा कर लोगो से वसूली करते है। SC/ST एक्ट के तहत मिलने वाले मुआवजे को खुद हड़प जाने की बात सामने आई। मुआवजा मिलने के बाद उक्त मामलों के आरोपियों को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने की बाते भी सामने आई है। जौनपुर के महाराजगंज थाने में दर्ज काफी शिकायतो में कई मामलों में एक ही गवाह सीमा गौतम व राम बहादुर पटेल के नाम सामने आए है। बड़ी बात यह है कि आँख से अंधे व औपचारिक रूप से विकलांग लोगो पर भी दलितों को दौड़ा दौड़ा कर मारने के आरोप लगे है। बैहारी गांव के महेन्द्र सिंह व सत्यम सिंह बैंकों व ब्लॉकों में दलाली करते करते अब एक संगठित गिरोह बना चुके है। जब मामले की जानकारी जौनपुर के आला अधिकारियों तक पहुँची तो उनके द्वारा उक्त मामले में जांच करा कर कठोर कार्यवाही करने की बात कही गई।
Also Read ...
Tags