अपने मन पसंद की खबरें खोजें

दुर्घटनाग्रस्त बाइक मिली लावारिस हालत में , जाँच में जुटी पुलिस।



 जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली जौनपुर पर इटहरा गांव के निकट शनिवार की सुबह एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक लावारिस हालत में मिली है। लोगो की सूचना पर पहुंची मुंगरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेते हुए उसके स्वामी की तलाश में जुट गई है।


बताते हैं कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर लावारिस हाल में क्षतिग्रस्त एक बाइक देखा तो पुलिस को सूचित किया। होंडा शाइन बाइक किसी वाहन धक्के से क्षतिग्रस्त हाल में सड़क पर पड़ी हुई थी । सूचना पर पहुंची मुंगरा पुलिस ने बाइक को सड़क के किनारे किया और आसपास के लोगों से बाइक के संदर्भ में पूंछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए पंजीकरण के आधार पर उसके स्वामी का पता लगाने में जुटी हुई है। इस संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि एक लावारिस हाल में बाइक मिली है बाइक किसकी है अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile