तेजी बाजार (जौनपुर) : आईआईटी में चयनित होकर नमिता यादव ने बढ़ाया क्षेत्र का मान। बरियारेपुर भटौली निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात जगदीश यादव की पुत्री नमता यादव ने आईआईटी की परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। ममता यादव ने बताया कि इस परीक्षा के लिए मैंने किसी भी कोचिंग का सहारा ना लेकर | सेल्फ स्टडी के सहारे सफल हुई हूं। मुझे उच्च रैंक के कारण किसी भी टॉप से आईआईटी कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे माता पिता एवं चाचा जयप्रकाश यादव की देन है। जो लगातार मेरा हौसला आत्मविश्वास बढ़ाते रहें । #avpnews24
IIT में चयनित होकर नमिता यादव ने बढ़ाया क्षेत्र का मान - AVP NEWS 24
जून 22, 2023
Also Read ...
Tags