अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur : G 20 जन भागीदारी राज्य स्तरीय शिक्षा संगोष्ठी में जौनपुर शिक्षा विभाग टीम ने किया प्रतिभाग।


जौनपुर : राज्य स्तरीय जी 20 जनभागीदारी शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल मेबेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, अपर सचिव दीपक कुमार तथा महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री विजय किरण आनन्द जी की मौजूदगी में किया गया। जिसमें जौनपुर की शिक्षा विभाग की टीम ने प्रतिभाग किया । इस संगोष्ठी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरख नाथ पटेल ने निपुण भारत के अन्तर्गत हो रहे शैक्षिक कार्य क्रमों पर बेहतर प्रकाश डाला। और अपने उदाबोधन में कहा कि जौनपुर प्रदेश में सबसे पहले निपुण जिला बनेगा।
इस संगोष्ठी में एसआरजी डा कमलेश यादव, ए आर पी डा विनोद कुमार पाल सुशील उपाध्याय, राजू सिंह ने प्रतिभाग किया।

विशेष संवाददाता - जय प्रकाश तिवारी


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile