नई दिल्ली : रिलायंस जिओ ने JioTag नाम से एक ब्लूटूथ डिवाइस लॉन्च किया है। यूजर्स अपने आइटम को इसमें अटैच करके ढूंढ सकते हैं। यह डिवाइस Apple Air tag को जबरदस्त टक्कर दे सकता है। कीमत के मामले में जियो टैग, Apple के Air Tag से बहुत सस्ता है।
जियो टैग की कीमत ऐपल टैग से करीब आधी है। जियो टैग की कीमत 2199 है। लेकिन इसे स्पेशल लॉन्च के तहत इसे सिर्फ 749 में खरीदा जा सकता है।