अपने मन पसंद की खबरें खोजें

बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के मुकदमा में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।


मड़ियाहूं । पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ  चोब सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. श्री सुधीर कुमार आर्या के नेतृत्व में थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिलावरपुर क्रॉसिंग के पास से मु0अ0सं0 129/2023 धारा 363/366/323 /506/376 भा.द.वि. व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना मड़ियाहूँ जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त रमेश यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी भवानीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर को समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तारी  करने वाली पुलिस टीमः- 

1. उ.नि.संतोष कुमार दूबे थाना मडियाहूँ जौनपुर 
2. हे.का. सुरेश यादव, का0 रामआशिष यादव थाना          मडियाहूँ, जौनपुर


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile