खुटहन ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर, Dr. Ajay Pal Sharma के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल मार्गदर्शन मे प्र0नि0 खुटहन श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण की मदद से तबेला ग्राउन्ड रसूलपुर से एक व्यक्ति महबूब अहमद पुत्र इबादुल्लाह ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को एक प्लास्टिक के झोले में प्लास्टिक (पालीथीन) में बधा हुआ गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया । इलेक्ट्रानिक काँटा मंगाकर बरामद गाँजा की माँप की गयी तो कुल 01 किलो 600 ग्राम (एक किलो छःसौ ग्राम) पाया गया । उक्त गाँजा रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा । अभियुक्त उपरोक्त कारण गिरफ्तारी बताते हुये नियमानुसार आज दिनांक 11/07/2023 हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 रामभवन यादव,हे0का0 मनोज कुमार,हे0का0 संजय ओझा,.का0 आनन्द कुमार पासवान,का0शशांक त्रिवेदी ,म0का0 संध्या थाना खुटहन जनपद जौनपुर।