अपने मन पसंद की खबरें खोजें

रामपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम गन्धौना में हुई हत्या की घटना का अनावरण करते हुये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गड़ास बरामद।




रामपुर
। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ, चौब सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.07.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/23 धारा 302/201/120बी आईपीसी के वाछिंत अभियुक्त विपिन गौतम की जानकारी हेतु विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर हमराहियान कर्मचारीगण को अवगत कराते हुये प्रानपुर मोड के पास पहुँचा । जहाँ मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त विपिन कुमार गौतम पुत्र किशोरी गौतम निवासी ग्राम गन्धौना मनापुर को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त को कड़ाई से पूछताछ करते हुये अभियुक्त मोनू उर्फ मन्नू गौतम पुत्र लालजी गौतम निवासी गन्धौना मनापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर व मुन्ना मिश्रा उर्फ संतोष मिश्रा पुत्र बाबा मिश्रा उर्फ हरिवंश मिश्रा निवासी ग्राम औरा थाना रामपुर जनपद जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें अभियुक्तगण मोनू उर्फ मन्नू गौतम व मुन्ना मिश्रा उर्फ संतोष मिश्रा को सिरौली मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन गौतम की दी गयी जानकारी पर मृतक रामकैलाश यादव की हत्या में प्रयोग किये आलाकत्ल (गड़ास) को अभियुक्त विपिन गौतम के घर से बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।




गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
2.उ0नि0 श्री भगवान थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
3.उ0नि0 श्री कश्यप कुमार सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
4.हे0का0 इन्द्रदेव सिंह, हे0का0 अमित राय, हे0का0 श्यामसुन्दर यादव, हे0का0 बलवन्त सिंह, का0 सुरेन्द्र चौधरी, का0 रामेश्वर यादव, का अनिल गौड़, मु0आ0 चालक शशिकान्त त्रिपाठी थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile