अपने मन पसंद की खबरें खोजें

लूट की योजना बनाते हुए 04 शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू व एक अर्टिंगा कार बरामद


image

शाहगंज जौनपुर ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर महोदय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 19/07/2023 को उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव हमराही कर्मचारीगण द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश के दौरान मुखबीर की सूचना पर चिरैयामोड के पास कटार नहर पुलिया के पास से लूट की योजना बनाते समय 04 शातिर अपराधियों  शैलेश मौर्या पुत्र अच्छेलाल मौर्या नि0 कादीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ  ऋषभ यादव पुत्र रमेश यादव नि0 भानोपुर थाना पवई जिला आजमगढ  अर्पित मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या नि0 मुतकल्लीपुर थाना पवई जिला आजमगढ  दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 ताहापुर थाना मालीपुर जिला अम्बेडकरनगर को मौके पर एक अर्टिंगा वाहन UP32ML 3704 तथा दो तमंचा .315 बोर , 02 कारतुस जिन्दा .315 बोर व 02 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।



गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम 

1. उ0नि0 श्री प्रभुनाथ यादव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

2. उ0नि0 श्री रामनाथ यादव थाना शाहगंज जौनपुर

3. उ0नि0 श्री मदन शर्मा थाना शाहगंज जौनपुर

4. का0 ओमकार पासवान थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

5. का0 इन्द्रजीत प्रसाद  थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

6.  का0 रविशंकर गुप्ता  थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

7. का0 उपेन्द्र पाल थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

8. कां0 रविशंकर प्रसाद  थाना शाहगंज जनपद जौनपुर



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile