केराकत , जौनपुर । आपको बता दे कि दिनांक 27.07.2023 को थाना केराकत अन्तर्गत कुछ लोगों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार का पुतला फूककर सरकार विरोधी नारे लगाते तथा शान्ति व्यवस्था भंग करते हुए आम जनमानस मे असुरक्षा की भावना को बढ़ा रहे तथा मौके पर उपद्रव कर रहे थे, जिनके विरुद्ध थाना केराकत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 275/23 धारा 147/153/341/504/505(II) भादवि व 6 युनाइटेड प्रोविंससेज स्पेशल पावर एक्ट थाना केराकत जिला जौनपुर पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को नवीन सिंह पुत्र प्रभाकर सिंह उम्र करीब 32 वर्ष व शिबू सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र लल्लन सिंह उम्र करीब 32 वर्ष व अनिल सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह उम्र करीब 58 वर्ष व रमेश बनवासी पुत्र अमरनाथ बनवासी उम्र करीब 30 वर्ष व राम प्रवेश बनवासी पुत्र हंसराज बनवासी उम्र करीब 28 वर्ष व जहागीर पुत्र मैनुद्दीन उम्र करीब 24 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम बराई थाना केराकत जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
जौनपुर न्यूज़ : मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने वाले 06 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुलाई 29, 2023
Also Read ...
Tags