बलिया : शोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कहा जाता है कि एक महिला के पति 10 साल पहले उसका पति लापता हो गया था । जब महिला उपचार के लिए बलिया जिला अस्पताल आई थी तभी महिला की निगाहें एक विछिप्त व्यक्ति पर गई। जबतक महिला ने उस व्यक्ति को ध्यान से देखी तो वो व्यक्ति उस महिला का 10 वर्ष पूर्व बिछड़ा हुआ पति निकला। पति की हालात देख महिला ने जोर जोर से रोना और चिल्लाना शुरू कर दी अस्पताल में आते जाते लोग ने ये मंजर देखा तो लोगो के भी आंखों में आंशू झलक गए। महिला ने अपने खोये हुए पति को गले से लगाकर रखा ।
10 वर्ष पूर्व लापता व्यक्ति मिलने से परिवार में खुशी की लहर
जुलाई 29, 2023
Also Read ...
Tags