अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 15 शीशी देशी शराब बरामद ।





जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा जौनपुर के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियों व वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष के देखरेख में ।हे0का0 गुरूदयाल सिंह व का0 राजू यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मानिकपुर भट्ठा के पास से अभि0 सुर्यमनी गौतम पुत्र तुलसी गौतम निवासी पुरेशवां थाना बरसठी जौनपुर के कब्जे से 15 शीशी देशी शराब ठेके की बरामदगी के आधार पर अभि0 उपरोक्त को गिरफ्तार कर दाखिला फर्द के आधार पर मु0अ0सं0-95/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।





Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile