अपने मन पसंद की खबरें खोजें

2 दिन पूर्व पिता द्वारा गायब बेटे की पायी गई नहर में लाश। avpnews24



जौनपुर
: सुइथाकला थाना क्षेत्र के ग्राम कटघर से 2 दिन पूर्व पिता द्वारा गायब बेटे की लाश को नहर शारदा सहायक खंड 36 में बासूपुर हाट के पास रविवार की सुबह पायी गयी। आपको बता दे कि शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया और इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल हुई है । वही इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पर भेज दिया गया। आपको बता दे कि पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिए गए पिता से बेटे की मौत के पीछे के रहस्यों का खुलासा होना बाकी है। बता दें कि उक्त ग्राम निवासी निसार अहमद अपने ही 12 वर्षीय बड़े बेटे रेहान को शुक्रवार की भोर कहीं लेकर चला गया था। जब देर रात अकेले वापसी आया तो आस पास के लोगो ने बेटे के बारे में पूछा तो वह बेटे को गायब करने की बात लोगों को बतायी थी। बता दे कि जब इस बाबत जानकारी होने पर गांव में ही रह रही उसकी बहन और बहनोई अजमल भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ किए, मृतक के पिता ने उन्हें भी अपने द्वारा बेटे को गायब करने की बात कही गई थी । जिसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम उसे थाने ले गयी और बहनोई अजमल की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तह में पहुचने का प्रयास कर रही थी। बता दे कि इसी बीच रविवार सुबह तमाम चर्चाओं के बीच रस्सी के सहारे हाथ पांव बधे बेटे की लाश उक्त नहर में पायी गयी। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने गलादबाकर हत्या करने की बात बताई। लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। और अभी इस पूरी घटना के बाकी के बारे में जांच पड़ताल जारी है।
WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now