अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर : बिजली का 40 लाख बकाया, बीएसएनएल का काटा कनेक्शन। avpnews24





जौनपुर : औद्यौगिक क्षेत्र सतहरिया स्थित टेलीफोन एक्सचेंज का विद्युत बिल 40 लाख बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया। इससे सतहरिया के साथ मुंगराबादशाहपुर टेलीफोन एक्सचेंज का इनपुट नेटवर्क गायब हो गया है। एक सप्ताह से सतहरिया और मुंगराबादशाहपुर नगर में बीएसएनएल का नेटवर्क बंद हो गया है।
उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पालिका, थाना, ब्लॉक पीएचसी व बैंकों आदि तमाम सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को तमाम तरह की जलालत झेलनी पड़ रही है। आधा दर्जन क्षेत्रीय बैंकों का लेनदेन बीएसएनएल नेटवर्क से होता है। इससे नेटवर्क न होने से बैंकों के कर्मचारियों व उनके ग्राहकों को भी काफी असुविधा उठानी पड़ रही है। आईआईए अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, सुनील यादव, दिलीप खुटिया, शत्रुध्न मौर्य, गुलाब पांडेय आदि उद्यमियों समेत समाजसेवी अनिल विश्वकर्मा ने बीएसएनएल का नेटवर्क गायब होने पर नाराजगी जताई है। नेटवर्क ठीक कराने की विभाग से मांग की है। अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर रामानंद मिश्रा ने बताया कि बीएसएनएल पर 40 लाख बकाया है। भुगतान होने के बाद ही विद्युत कनेक्शन जोड़ा जाएगा।






Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile