फोटो |
हरदोई । पचदेवरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मैकपुर गाँव के पास से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे के लिए खोदी गई मिट्टी से बने 40 फिट गहरे गड्ढे में भरे पानी में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। गड्डे में डूबकर 4 बच्चों की मौत की खबर मिलते ही सैंकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों की चीख-पुकार से चारों तरफ कोहराम मचा गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कि थाना पचदेवरा के गांव मैकपुर के पास एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। एक्सप्रेस वे निर्माण कर रही कंपनी ने एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए हैं। जिसमें बरसात का पानी भर गया था,बहीं घर से मुंगफली बीनने निकले थे, खेलते खेलते वह खोदे गए गड्डों के पास पहुँच गए।बरसात से पानी भरे इन गड्डों में बच्चों की डूबने से मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया। दर्दनाक घटना की खबर सुनते ही सैंकड़ो ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर चीख-पुकार से गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीयों ने स्थित को सँभालते हुए बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैँ।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे-
https://shuru.page.link/wXtTToV3of2brsaD8