बता दे कि नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की उम्र 55 साल है। उस महिला के पति की मौत हो चुकी है। वह महिला अपने दो बेटों के साथ रहती थी। एक कि शादी हुई है तो दूसरा बेटा क्लीनर का नौकरी करता है । पति की मौत के बाद महिला के संबंध पड़ोस के गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग से हो गए। बुजुर्ग व्यक्ति अक्सर उसके घर पर आता था।
जानकारी के अनुसार एक जुलाई की रात महिला अपने प्रेमी 60 बुजुर्ग के साथ चली गई। महिला अपने साथ अविवाहित बेटे की सारी जमापूंजी भी ले गई। महिला के बेटे ने अपनी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर दी है। उसने बताया कि वह ट्रक पर क्लीनर है। इसके चलते उसका दूसरे शहरों में आना-जाना रहता है।
युवक ने बताया कि वह अपनी कमाई के 70 हजार रुपये संदूक में रखे थे, जिसकी चाबी मां को दे दी थी। युवक ने आरोप लगाया कि मां संदूक से उसके 70 हजार रुपये निकाल कर मामा और भाभी की मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ चली गई। युवक ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।