अपने मन पसंद की खबरें खोजें

सड़क हादसे में एक की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल।


image


बाराबंकी ।। सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरौली गोडारी मोड़ स्थित लखनऊ अयोध्या हाईवे NH28 पर रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में मैं जोरदार भिड़ंत हो गई,  टक्कर इतनी भयानक थी कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए । ई-रिक्शा सवार कई लोग गंभीर रूप से हुए चोटिल जबकि एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

image


आपको बता दे कि यह मामला बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरौली गोड़ारी मोड़ स्थित लखनऊ अयोध्या हाईवे का है जहां पर लखनऊ से अयोध्या की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने आगे जा रहे ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें यह रिक्शा सवार 8 लोगों में 1 की मौत हो गई तथा अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं, इस दर्दनाक हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा है, कुछ को लखनऊ ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।



वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें -

https://shuru.page.link/A8ZuhjuemkWzyCmGA




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile