जौनपुर : रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की नौ वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही एक युवक ने बहला-फुसलाकर उसे तालाब के किनारे स्थित एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करने के जब बाद हालत गंभीर होने पर उसे वही छोड़ कर फरार हो गया था । आपको बता दे कि जब बाद परिजनों को पता लगा तो बालिका को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में थाना पुलिस को सूचना देते हुए इलाज के लिए भर्ती कराया। बता दे कि पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376 क ख, भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए वांछित युवक की तलाश शुरू कर दिया था। जिसके फिर बाद गुरुवार को थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय को मुखबिर की सूचना पर बरसठी पड़ाव, जमालापुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति जो कही जाने की फिराक में खड़ा था इतने में पुलिस पहुँच युवक को पकड़ लिया गया। जब पुलिस ने पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम पंकज गौतम पुत्र बिरेन्द्र गौतम निवासी दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। जो गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
#avpnews24