चंदवक : थाना अंतर्गत जमुआ गांव में एक कंपनी के टॉवर पर चढ़कर युवक के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस रातभर परेशान रही । आपको बता दे कि भोर में जब वह युवक टॉवर से उतर कर भागने का प्रयाश किया तो ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया ।
आपको बता दे कि देर शाम रविवार को एक युवक मरणासन्न हालत में जमुआ गांव स्थित एक टाॅवर पर पड़ा था। जब उस युवक पर ग्रामीणों की निगाह गयी तो आत्महत्या करने की आशंका हुई। धीरे धीरे वहां पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची तो रात होने व टॉवर के नीचे झाड़ झंखाड़ के कारण ऊपर चढ़ने में दिक्कत हुई तो पुलिस ने सुबह होने तक पहरा लगा दिया। रात भर सिपाही पहरे पर थे।जब भोर हुआ तो इसी बीच में युवक धीरे से उतरकर भागने लगा तब तक पुलिस के साथ साथ ग्रामीणों उस युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले गए। उसने अपना नाम विक्की पुत्र अवधेश राम निवासी जमुआ बताया।