जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को चार दिन पहले खेपतपुर निवासी मुकेश कुमार उर्फ मेटा किशोरी को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया था। आपको बता दे कि खोजबीन करने के बाद किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दबाव बनाया तो आरोपित किशोरी को लेकर घर आ गया। जब सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि किशोरी का बयान व मेडिकल कराया जाएगा।