अपने मन पसंद की खबरें खोजें

आत्महत्या के दुष्प्रेरण में दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | avpnews24




जौनपुर : मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जयरामपुर में मंगलवार की रात्रि नौकरी के नाम पर अवसाद से ग्रसित होकर अपनी पत्नी की मौत के घाट उतारने के बाद 3 बच्चों की हत्या कर स्वयं फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और न्यायालय भेज दिया है।

आपको बता दे कि मंगलवार की रात में घटित घटना पर मृतक को भाई त्रिभुवन विश्वकर्मा पुत्र स्व. प्रेमशकंर विश्वकर्मा निवासी गांव जयरामपुर , थाना मडियाहूँ जौनपुर लिखित तहरीर में बताया कि शिव आसरे सिंह उर्फ भोनु सिह पुत्र स्व. सरजू प्रसाद निवासी गाव ककोरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर एवं भानु प्रताप विश्वकर्मा उर्फ हुक्का पुत्र स्व. वंशराज विश्वकर्मा निवासी सलारपुर पो. बुजुर्गा थाना नेवढिया जनपद जौनपुर द्वारा उसके भाई मृतक नागेश से नौकरी दिलावाने के नाम पर 7 लाख रूपए ले लिया और नौकरी नहीं दिलवाया जब पैसा वापस मांगने पर पैसे वापस न करने के कारण अवसाद में आकर छोटा भाई मृतक नागेश ने अपनी पत्नी राधिका, पुत्री निकिता, आयुशी, पुत्र आदर्श की हत्या करके खुद आत्महत्या कर लिया है। आपकी बात दे कि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर सरजू प्रसाद कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककोरी जलालपुर के नजदीक से शिव आसरे सिंह उर्फ भोनु सिह पुत्र स्व. सरजू प्रसाद निवासी ग्राम ककोरी थाना जलालपुर जौनपुर एवं भानु प्रताप विश्वकर्मा उर्फ हुक्का पुत्र स्व. वंशराज विश्वकर्मा निवासी सलारपुर पो. बुजुर्गा थाना वढिया जनपद जौनपुर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 306/120 बी भादवि के तहत सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile