अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर : अवैध असहले के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार । avpnews24




जौनपुर : जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगोविंद इंटर कालेज के पीछे सोमवार को एक युवक को पुलिस ने देर रात को अवैध तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी व चौकी प्रभारी ईश्वरचंद्र त्रिपाठी मयफोर्स चेकिंग कर रहे थे।

बता दे कि उसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक अवैध तमंचे के साथ हरगोविन्द इंटर कालेज के पीछे स्थान पर मौजूद है। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मय फोर्स तत्काल मौके ओर जाकर उक्त युवक को दबोच लिये।उस युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसकी शिनाख्त प्रवेश कुमार पुत्र स्वामीनाथ निवासी ताड़ताला कस्बा जफराबाद के रूप में हुई। युवक काफी मनबढ़ किस्म का बताया जाता है।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile