अपने मन पसंद की खबरें खोजें

भारी संख्या में गौरीशंकर धाम पर श्रद्धालुओं की लगी कतार। avpnews24






सुजानगंज (जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र का श्री गौरीशंकर धाम प्राचीन और विशाल मंदिर है। यह मंदिर सुजानगंज से मछलीशहर मार्ग पर ग्राम सभा फरीदाबाद में स्थित है। यह मंदिर ऐतिहासिक शक्तिपीठ के साथ साथ श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बन गया है। श्रावण मास के पहले सोमवार को भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना। लंबी कतार में खड़े होकर करते रहे


 इंतजार भोर से ही श्रद्धालुओं की लगी रही लाइने । मंदिर का मुख्य द्वार खुलते ही श्रद्धालुओं ने लगाई हर हर महादेव भोलेनाथ बाबा का जयकारा लगते ही गूंज उठा सुजानगंज का गौरीशंकर धाम । श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के पूजा अर्चना के लिए गंगा जल, बेलपत्र, धतूर, मदार, नीलकंठ पुष्प, अक्षत, काला तिल, गाय का दूध, फल फूल, धूप दीप नैवेद्य के साथ विधि विधान से मन के शांति के लिए पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर का चारो तरफ से घूमकर चक्कर लगाते हुए जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुजानगंज सैयद हुसैन मुन्तजर ने भ्रमण करते हुए सुरक्षा के लिए तैनात सिपाहियों को दिशा निर्देश दिए जहां पर सी सी टी वी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है और रूट डायवर्जन भी कर दिया गया है जिससे दर्शनार्थियों को कोई समस्या ना होने पाए सफाई को लेकर के मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी सुजानगंज स्मिता सेन ने सभी सफाई कर्मचारियों और ड्यूटी पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी को सख्त दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट - जयप्रकाश तिवारी


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile