मड़ियाहूं(जौनपुर)। अधीक्षक, जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री चोब सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. श्री सुधीर कुमार आर्या के नेतृत्व में आज दिनांक 11.07.23 को मुखबिर खास की सूचना पर बरसठी मोड़ के पास से मु.अ.स. 171/2023 धारा 323/342/376/120बी/506 भा.द.वि. थाना मडियाहूँ जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त अंकित गौतम पुत्र रामचेत गौतम नि. जमुनीपुर निगोह बाजार थाना बरसठी जिला जौनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ.नि. बृज कुमार मिश्रा थाना मडियाहूँ, जौनपुर
2. हे.का.हरिकेश भाष्कर थाना मडियाहूँ, जौनपुर