खुटहन: थाना क्षेत्र के दरना गांव में सौच के लिए गई महिला की अकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई । जिसमें जांच में पुलिस जुटी हुई है। उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । रोते रोते बिलखते परिजनों ने शव को घर लेकर चले गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। आपको बता दें कि उक्त गांव निवासी उर्मिला देवी शनिवार की रात खेत की तरफ गई हुई थी कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई । उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जिसमें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।