सरपतहां (जौनपुर) । पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सरपतहां के निर्देशन में दिनांक 16.07.2023 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह द्वारा एक अभियुक्त विकास कुमार पुत्र सभाजित बिन्द निवासी बड़ौना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर व हाल पता ग्राम काजीपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर मय बरामदशुदा 01 देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ काजीपुर से गिरफ्तार किया गया । न्यायालय जौनपुर भेजा जा रहा है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 234/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहां जौनपुर पर पंजीकृत कर कायम किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
2.का0 हिंमाशु सिंह, का0 राहुल मिश्रा थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।