जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में IGRS/शिकायत प्रकोष्ठ से संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर IGRS प्रकरणों के निस्तारण हेतु समस्त थानों पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को शिकायतों का वास्तविक व समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शिकायतों का वास्तविक व समयबद्ध निस्तारण उपरान्त फीडबैक प्राप्त करने हेतु थाने/कार्यालय पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को 01 कीपैड मोबाइल प्रदान किया गया। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, बृजेश कुमार गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, शैलेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, अनुपम सिंह अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहें।
फीडबैक प्राप्त करने हेतु थाने/कार्यालय पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को कीपैड मोबाइल दिया गया
जुलाई 15, 2023
Also Read ...
Tags