खेतासराय। बता दे कि जौनपुर मार्ग पर बादशाही बाज़ार के पास रविवार की दोपहर अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
आपको बता दे कि प्रिंस यादव 21 वर्ष पुत्र कमलेश यादव निवासी शेखपुर मंसूर अली रविवार की दोपहर को युवक घर से साइकिल द्वारा बाज़ार में कोटे की दूकान पर राशन लेने जा रहा था। जब युवक गांव के मोड़ के पास पहुंचा तो जौनपुर की तरफ से आ रही तेज़ रफ्तार स्कार्पियो की चपेट मे आने से गंभीर रुप से घायल हो गया । स्कार्पियो प्रिंस को रौंदते हुए सड़क के किनारे गढ्ढे मे जा गिरी। स्कार्पियो चालने वाला व्यक्ति अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया । गम्भीर रुप से घायल प्रिंस को पीएचसी सोंधी लाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ जिला अस्पताल पहुंचने पर युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रिंस यादव गभिरन के पास स्थित एक डिग्री कालेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। मृतक अपने माता पिता का अकेला पुत्र था। माता अनीता छोटी बहन प्रिया तथा सुप्रिया का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया की मामला दर्ज कर शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम के बाद अग्रिम विधिक कारवाई की जाएगी।