अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पुलिस अधीक्षक ने फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़।



image
दौड़ लगाते पुलिस कर्मी

जौ नपुर । पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा जनपद जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।
और उसके बाद जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी। परेड के उपरान्त विभिन्न शाखाओं शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैन्टीन, मेस इत्यादि का निरीक्षण कर पुलिस कर्मचारीगण का अर्दली रूम किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये।
उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile