पुट्टी चाय वाला - फोटो |
म हराजगंज । उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर जिले के महराजगंज बाजार में एक छोटी सी दुकान है जिसे पुट्टी चाय वाले के नाम से जाना जाता है यह चायवाला बहुत ही फेमस है यहां की चाय इतनी मशहूर है कि यहां चाय की चुस्की लेने के लिए बड़े बड़े नेता मंत्री और आला अधिकारियों का ठहराव होता है ।
आपको बता दें कि आए दिन अक्सर यह चाय सोशल मीडिया और अखबार में छाई रहती है । पुट्टी यादव का कहना है कि हम शुद्ध दूध का प्रयोग करते हैं हम दूध लेने के बाद उसको तब तक उबालते हैं जब तक वह दूध जलकर मोटा ना हो जाए , तब जाकर हम उस दूध से चाय बनाते हैं जो कि चाय पीने में बहुत आनंद और स्वादिष्ट आता है।
पुट्टी यादव कहते है कि जनपद जौनपुर के सभी बड़े नेता और आला अधिकारी , आम पब्लिक लोग यहां चाय की चुस्की लेते हैं और चाय की प्रशंसा के साथ साथ प्यार और आशीर्वाद देते है ।
पुट्टी यादव |